मुंबई l फिल्म निर्देशक साजिद खान ने उन पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के मद्देनज़र फिल्म हाउसफुल 4 के निर्देशन से हटने का फैसला किया है साजिद ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी की है l
अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा है कि जब तक वो इन आरोपों से मुक्त नहीं हो जाते तब तक वो इस फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे l
साजिद ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अपने ऊपर लगाए गए आरोपों और अपने परिवार, अपनी फिल्म हाउसफुल 4 के निर्माताओं व कलाकारों पर लगातार बनाया जा रहा दवाब देखकर वो अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी के तहत इस फिल्म के निर्देशन पद से ख़ुद को अलग कर रहे हैंl इन आरोपों के निराकरण और सच्चाई साबित होने तक वो इस काम से अलग रहेंगे l उन्होंने ये भी लिखा है कि जब तक सच सामने न आये तब तक वो मीडिया से आग्रह करते हैं कि उनके ख़िलाफ़ किसी तरह का जजमेंट न पास किया जाय l
बता दें कि पत्रकार करिश्मा उपाध्याय, एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा और रेचन वाईट ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीटस में सारी घटनाओं को विस्तार से बताया है l
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal