गांधी-वाड्रा परिवार आज देश में भ्रष्टाचार और लूट का पर्यायः भाजपा

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी-वाड्रा परिवार आज देश में भ्रष्टाचार और लूट का पर्याय बन चुका है।

 

अगर कोई भ्रष्टाचार और लूट की बात करता है तो देश की जनता में सिर्फ एक ही परिवार का नाम आता है और उस परिवार का नाम है- गांधी-वाड्रा परिवार।

 

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी, दोनों बेल पर बाहर हैं। सभी जानते हैं कि 2008 में नेशनल हेराल्ड पेपर का सर्कुलेशन बंद हो चुका था।

 

आज कांग्रेस की कर्नाटक की सरकार टैक्स पेयर के पैसे को, जनता के पैसे को गांधी-वाड्रा परिवार के पर्सनल अखबार नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देने में जनता का पैसा बर्बाद कर रही है।

 

ये बंद अखबार नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस की कर्नाटक सरकार जनता का पैसा लूटकर देती है।

 

एक तरह बेंगलुरू में गड्ढे को भरने के लिए इनके पास पैसे नहीं हैं, दूसरी तरफ कर्नाटक की जनता का पैसा लूटकर राहुल-सोनिया के बंद अखबार को फंड करते हैं।

 

उन्होंने कहा कि यह बात सिर्फ कर्नाटक तक ही सीमित नहीं है। हिमाचल प्रदेश जो अभी 350 करोड़ रुपये का लोन ले चुका है, जिनके पास अपने कर्मचारियों की सैलरी देने के पैसे नहीं हैं। कुल 7,200 करोड़ रुपये का कर्ज़ है।

 

ये हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी 97 लाख रुपये तक नेशनल हेराल्ड को दे रही है।

 

राहुल गांधी का मॉडल है- टैक्सपेयर के पैसे को लूटो और अपने प्राइवेट अखबार( जो बंद है) उसके माध्यम से राहुल-सोनिया की लाइफ-स्टाइल को फंड करो और जनता के साथ नाइंसाफी करो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com