नई दिल्ली : जकार्ता में चल रहे पैरा-एशियाई खेलों के बैडमिंटन स्पर्धा में शनिवार को भारत को दो स्वर्ण पदक मिले। पुरुषों के एसए-4 एकल वर्ग में तरुण ने स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि प्रमोद ने एसएल-3 श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया। दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने मेजबान इंडोनेशियाई खिलाड़ियों को शिकस्त देकर स्वर्ण पर कब्जा किया। तरुण ने स्वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में फ्रेडी सेतियावान को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 10-21, 21-13, 21-19 से शिकस्त दी। पहला गेम हारने के बाद तरुण ने दमदार वापसी की और स्वर्ण हासिल किया। प्रमोद ने तीन सेटों तक चले मुकाबले में रुकाएनडीयुकु को 21-19, 15-21, 21-14 से हराकर स्वर्ण हासिल किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal