कोरबा।कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की लाश नदी किनारे पेड़ पर लटकती हुई मिली है। युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत राताखार बस्ती की है। मंगलवार की सुबह बस्ती गौरव चौक निवासी बबलू बरेठ ने हसदेव नदी के उस पार पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना की सूचना दर्री थाना पुलिस को दे दी गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal