लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सिराज मेंहदी ने कहा है कि जिस प्रकार लगातार विदेश राज्यमंत्री एम0जे0 अकबर पर लगातार 12-12 महिलाओं एवं पत्रकारों द्वारा यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं प्रधानमंत्री जी केा तत्काल विदेश राज्यमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होने कहा कि भाजपा के वरिष्ठतम नेता जब लालकृष्ण आडवाणी पर जब आरोप लगे थे तो उन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। श्री मेंहदी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह लगातार आरोपियों का बचाव करते रहे हैं और आरोपियों को शह देते हैं। इससे भारतीय जनता पार्टी की कुण्ठा खुलकर सामने आ गयी है। क्योंकि इस प्रकार के आरोपियों को पालने की भारतीय जनता पार्टी के आदत में शुमार हो गया है।
श्री मेंहदी ने कहा कि इससे भी अधिक गंभीर बात क्या हो सकती है कि जब प्रेस समिति की पांच वरिष्ठ महिला पत्रकारों द्वारा एम0के0 अकबर पर आरोप लगाये जा रहे हैं इस्तीफे की मांग कर रही हैं और मोदी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने और आरोपियों को बचाने पर उतारू है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का देश भर में घूमघूमकर नारा देते हैं वहीं इस तरह के गंभीर आरोपियों का बचाव कर वह खुद ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारे का उपहास उड़ा रहे हैं। मेंहदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में जरा भी नैतिकता बची है तेा वह तत्काल विदेश राज्यमंत्री एम0के0 अकबर को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal