नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज ओडिशा में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा ने वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। शाह इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर रात-दिन एक कर रहे हैं।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, स्टार प्रचारक शाह ओडिशा के भद्रक लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 12ः30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा चंदबली में होगी। यहां से वो ओडिशा के जयपुर लोकसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। यहां उनकी जनसभा दोपहर सवा दो बजे पनईकोइली में होगी। इसके बाद अमित शाह शाम चार बजे जगतसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। वो पुरी जिले के नीमापाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal