लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं शासकीय कार्यक्रम समिति द्वारा प्राचार्य प्रो. बीना राय के कुशल मार्गदर्शन में 21 जून 2024 को योग शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. नीरजा सिन्हा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने शपथ दिलाई। सत्र का संचालन सुश्री महिमा कश्यप ने किया। सत्र में विभिन्न प्रकार के आसन जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पश्चिमोत्तानासन, मकरासन, पदमासन, शवासन, योद्धा 1, योद्धा 2, भुजंगासन एवं प्राणायाम आदि किए गए। प्रो. बीना राय ने योग एवं स्वास्थ्य के महत्व पर भाषण दिया। योग सत्र का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कार्यक्रम में छात्राओं, एनएसएस स्वयंसेवकों, विद्यार्थी परिषद एवं संकाय सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। सत्र में प्रो. सुमना वार्ष्णेय, प्रो. अपर्णा शुक्ला, प्रो. रंजना कृष्णा, सुश्री कविता यादव, डॉ आमीना हसन, डॉ. मानसी शुक्ला, डॉ. नीरजा सिन्हा, डॉ अदिति मल्होत्रा,एवं सुश्री शिल्पी बोस, उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीना कुमारी, सुश्री कविता यादव और डॉ नीरजा सिन्हा की उपस्थिति में कुशल मार्गदर्शन में किया गया। छात्र परिषद के सदस्य, एनएसएस इकाई अध्यक्ष प्रतीक्षा निगम, कशिश चौरसिया, श्रेया कनौजिया और सचिव महिमा कश्यप पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal