मुम्बई : वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की एकदिनी श्रृंखला के चौथे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। रिषभ पंत की जगह केदार जाधव और युजवेंद्र चहल की जगह रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम में भी इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है। अंतिम एकादश में ओबेड मेकॉय के स्थान पर कीमो पॉल को टीम में जगह मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल, चंद्रपाल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेर, मार्लन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, फेबियन एलीन, केमार रोच और कीमो पॉल।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal