दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को अपनी एडवाइजरी में कहा, विदेश के कई गणमान्य व्यक्ति और अन्य वीआईपी/वीवीआईपी और आम जनता 28.12.2024 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर निगम बोध घाट पहुंचेंगे।
एडवाइजरी के अनुसार, डायवर्जन में राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु शामिल हैं।
रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक एडवाइजरी और डायवर्जन सुबह सात बजे से शुरू होकर दोपहर 3:30 बजे तक लागू रहेगा।
दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को इन सड़कों और मार्गों के साथ-साथ उन क्षेत्र से भी बचने की सलाह दी है, जहां अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
आगे लिखा गया है- पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लाल किला, चांदनी चौक और तीस हजारी कोर्ट जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मार्ग पर संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त समय लेकर निकलें। सड़क पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
एडवाइजरी में कहा गया कि यदि कोई असामान्य या अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जाए तो जनता से आग्रह है वे इसकी सूचना पुलिस को दें।
डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर को नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि सिंह की अंतिम यात्रा शनिवार सुबह 9.30 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय से निगम बोध घाट तक जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal