कैटरीना कैफ ने फ्रेंड की शादी में पिया विक्की कौशल के लिए किया कुछ ऐसा, देखता रह गया हर कोई

 कैटरीना कैफ की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह अपने पति विक्की को किस कदर चाहती है. यही तो वजह है कि वह उनपर प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं

लगवाई पिया के नाम की मेहंदी

कटरीना ने अपने दाहिने हाथ पर मेहंदी लगाई हुई है, जिस पर ‘VK’ लिखा हुआ है, यानी विक्की कौशल. वहीं इसके नीचे उन्होंने एक छोटा सा दिल भी बनवाया है. अब कटरीना का पति के लिए प्यार दिखाने का ये अनोखा अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

पिंक गाउन में दिखीं खूबसूरत

इसके अलावा भी कटरीना की कई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह शादी में जमकर एंजाॅय करती हुई नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वह करिश्मा कोहली को हर करती दिखाई दे रही है. इस दौरान एक्ट्रेस के लुक की बात करे तो उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में  पिंक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, जिसके उपर एक बड़ा सा फूल लगा हुआ था. इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया था. तो वहीं इस दौरान कैटरीना के पति विक्की कौशल फॉर्मल थ्री-पीस सूट में नजर आए थे. दोनों ने साथ में कई तस्वीरें खिंचवाई और कपल गोल्स सेट करते नजर आए. बॉलीवुड में पॉवर कपल कपल कहलाते हैं. दोनों जहां जाते हैं, अपनी क्यूट बॉन्डिंग की वजह से छा जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ जब हाल ही में कपल एक वेडिंग में साथ पहुंचे, तो हर तरफ उनकी केमेस्ट्री की ही चर्चा होने लगी. इतनी ही नहीं इस दौरान कटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल के लिए कुछ ऐसा किया, जिससे फैंस इंस्पीरेशन ले रहे हैं.

करिश्मा कोहली की शादी में छाईं कटरीना कैफ

दरअसल, हाल ही में फिल्ममेकर करिश्मा कोहली और एक्टर मिखाइल यावलकर की शादी में कैटरीना- विक्की शामिल हुए थे. उन्होंने इस दौरान फंक्शन को काफी एन्जॉय भी किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हालांकि वायरल हो रहे तस्वीरों में हर किसी की नजरे केवल कैटरीना कैफ की मेहंदी पर अटक गईं. फैंस को एक्ट्रेस की मेहंदी काफी ज्यादा पसंद आई. आखिर उनकी इस मेहंदी में पति विक्की के लिए बेशुमार प्यार जो दिख रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com