कलकत्ता हाई कोर्ट में वकील से मारपीट का आरोप, तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज

कोलकाता । कलकत्ता हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और चार बार के तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी पर एक अन्य वकील के साथ कोर्ट परिसर में पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित अधिवक्ता अशोक कुमार नाथ ने कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कल्याण बनर्जी ने उन्हें गालियां दीं, कॉलर पकड़कर घसीटा और चेहरे पर मुक्का मारकर घायल कर दिया।यह घटना गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे कोर्ट नंबर 11 के बाहर हुई, जो न्यायमूर्ति तपोब्रत चक्रवर्ती और न्यायमूर्ति रीतोब्रत कुमार मित्रा की डिवीजन बेंच है। उस समय कोर्ट की कार्यवाही स्थगित थी।नाथ ने बताया कि उन्होंने कोर्ट के भीतर तृणमूल सांसद सौगत राय को लेकर बनर्जी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों का विरोध किया था। इसके बाद कोर्ट से बाहर आकर बनर्जी ने उन्हें अपशब्द कहे और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बनर्जी ने अपने कुछ अधिवक्ता साथियों को भी हमला करने के लिए बुलाया।नाथ ने मीडिया से कहा, “मैंने सौगत राय को लेकर की गई उनकी अभद्र टिप्पणियों का विरोध किया था, इसी पर वह भड़क गए और मुझ पर हमला कर दिया। मेरे चेहरे पर चोटें आईं और खून भी निकला।” नाथ ने थाने को सौंपी गई अपनी शिकायत को ही प्राथमिकी के रूप में दर्ज करने का अनुरोध किया है। उधर, कल्याण बनर्जी ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा, “मैंने किसी पर हमला नहीं किया। वह मुझे बार-बार झूठे आरोपों से उकसा रहे थे। मैंने सिर्फ उन्हें एक ओर हटाया था।” इस पूरे मामले पर अब तक तृणमूल कांग्रेस के किसी अन्य नेता की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com