जोस बटलर
पिछले साल आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने विकेटकीपर बैटर जोस बटलर को रिलीज कर दिया. इंग्लिश खिलाड़ी साल 2018 से लेकर 2024 तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ की मोटी कीमत पर साइन किया. बटलर इस सीजन GT के लिए 8 मैचों में 71.20 की बेहतरीन औसत के साथ 356 रन ठोक चुके हैं.
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. पिछले साल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन पर 18 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाई. इससे पहले ये लेग स्पिनर पिछले तीन सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे. जिसमें उन्होंने कुल 66 विकेट चटकाए. इसके बावजूद राजस्थान ने चहल को रिलीज कर दिया. पंजाब के लिए इस सीजन वह 8 मैचों में 9 विकेट चटका चुके हैं.
ट्रेंट बोल्ट
पावरप्ले के बेहतरीन बॉलर और लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट इस सीजन मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं. पांच बार की चैंपियन टीम ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 12.50 करोड़ में खरीदा. आईपीएल 2025 में वह पहले 9 मैचों में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में उन्हें रिलीज कर दिया था. वह 2022 से लेकर 2024 तक इस फ्रेंचाइजी के लिए खेले. तीन सीजन मिलाकर बोल्ट ने RR के लिए 45 विकेट लिए.
आवेश खान
आवेश खान के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण अच्छा गुजरा है. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अब तक 8 मैचों में आठ विकेट झटके हैं. इससे पहले पिछले सीजन में वह राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड का हिस्सा थे. जहां उन्होंने 16 मैचों में 19 विकेट लिए थे. मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान ने उन्हें रिलीज कर दिया.