Anushka sharma Birthday special: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.अनुष्का का जन्म 1 मई, 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई बैंगलोर के आर्मी स्कूल और माउंट कार्मेल स्कूल से पूरी की है. आर्मी ऑफिसर की बेटी थीं तो कॉन्फिडेंस बचपन से ही पर्सनालिटी का हिस्सा बन गया. वैसे आपको बता दें कि अनुष्का चाहती थीं कि वह पत्रकार बनें, लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड में लेकर आ गई.
ऐसे मिला मॉडलिंग करने का मौका
खबरों की मानें तो एक मॉल में शॉपिंग करते हुए एक नामी फैशन डिजाइनर की नजर अनुष्का पर पड़ी और यहीं से उनके लिए रैंपवॉक पर चलने का रास्ता तैयार हुआ. इसके बाद अनुष्का ने मॉडलिंग में अपना नाम बनाया और बहुत कम समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली. इसी दौरान कई एड फिल्मों में भी नजर आईं.अनुष्का ने कभी भी एक्टिंग करने या एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन मॉडलिंग की वजह से ही अनुष्का को फिल्मों में आने का मौका मिला.
शाहरुख खान के साथ किया डेब्यू
यशराज की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (Rab ne bana di jodi) से अनुष्का ने बॉलीवुड में अपनी करियर कि शुरुआत की है. ये फिल्म साल 2008 मे आई थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान (Shahrukh khan) स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. दोनों कि जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. फिल्म के बाद एक्ट्रेस यश राज की फिल्म ‘बदमाश कंपनी’ (Badmash company) में नजर आईं. ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर दिखे थे. इसके बाद साल 2010 में ही उनकी एक और फिल्म यशराज बैनर तले ‘बैंड बाजा बारात’ (Band baaja Baarat) आई. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह ( Ranveer singh) नजर आए थे.
इस फिल्म के लिए मिला फिल्म फेयर अवार्ड
2011 में भी उनकी दो फिल्में आईं थीं. पहली लेडीज वेर्सज रिकी बहल (Ladies vs Ricky Bahl) और दुसरी पटियाला हाउस (Patiala house). वहीं साल 2012 में अनुष्का शर्मा यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ (Jab tak hai jaan) में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान (Shahrukh khan) और कैटरीना कैफ (Katrina kaif) भी नजर आए थे. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म के लिए अनुष्का को सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड (Filmfare award ) भी मिला था.
बैक-टू-बैक दी हिट फिल्में
साल 2013 में उनकी फिल्म मटरु कि बिजली का मनडोला (Matru ki Bijli ka mandola) रिलीज हुई .उसके बाद साल 2014 में अनुष्का अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘पीके’ (PK) में आमिर खान के साथ नजर आईं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया. साल 2015 में अनुष्का जोया अख्तर (Joya Akhtar) की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ (Dil dhadkane Do) में नजर आई थीं. इसी साल अनुष्का कि फिल्म एनएच 10 (NH10) और बॉम्बे वेलवेट (Bombay Velvet) भी आई थी. एनएच 10 के जरिए अनुष्का ने बतौर निर्माता के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा. साल 2015 अनुष्का शर्मा के लिये सफल साल रहा .बैक टू बैक तीन मूवी रिलीज हुई, जो अच्छी-खासी चली भी .
पहलवान के किरदार में छाईं
साल 2016 में अनुष्का शर्मा सलमान खान के साथ फिल्म ‘सुल्तान’ (Sultan ) में पहलवान की रोल निभाते नजर आई थीं. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी .इसके बाद साल 2017 में भी अनुष्का कि दो फिल्में आई. एक जब हैरी मेट सेजल (Jab Harry Met Sejal) और दुसरी फिल्लौरि (Phillauri), हालांकि ये फिल्में इतनी खास साबित नहीं हुई .वहीं साल 2018 में अनुष्का संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ (Sanju) में नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. 2018 में ही अनुष्का कि दुसरी फिल्म ‘सुई धागा'(Sui Dhaga) भी आई. इस फिल्म में अनुष्का के साथ वरुण धवन स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. इस फिल्म के लिए दोनों के ऐक्टिंग को काफी सराहा गया था.
विराट संग शादी कर बसाया घर
आज अनुष्का अलग-अलग फिल्मों में अलग अलग किरदारों के जरिए इस मुकाम पर हैं. उन्होनें अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. अनुष्का ने इसके बाद साल 2017 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से शादी की. दोनों कि जोड़ी लोगों को काफी पसंद है. दोनों के बीच का रिश्ता भी काफी अच्छा है, जो अक्सर सोशल मीडिया पर फैन्स को देखने मिल जाता है. वहीं शादी के बाद साल 2021 को अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया, वहीं 15 फरवरी 2024 में बेटे अकाय को जन्म दिया. इन दिनों अनुष्का फिल्मों से दूर अपने बच्चों की परवरिश में पूरा समय दे रही हैं.