भारत-नॉर्वे के संबंध विश्वास और विकास के नए चरण में प्रवेश को तैयार: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नॉर्वे की अपनी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है, यह यात्रा 25 वर्षों में भारत के किसी वाणिज्य और उद्योग मंत्री की पहली नॉर्वे यात्रा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच संबंध विश्वास और विकास के नए चरण में प्रवेश करने जा रहे हैं।

भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने नॉर्वे के विदेश मंत्री एस्पेन बार्थ ईड और नॉर्वे के व्यापार एवं उद्योग मंत्री सेसिली मायर्सेथ के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। इन बैठकों का उद्देश्य भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते को लागू करना और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना था।

केंद्रीय मंत्री गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, नॉर्वे की यात्रा सफल रही, जो 25 वर्षों में भारत के किसी वाणिज्य और उद्योग मंत्री की पहली नॉर्वे यात्रा है।

उन्होंने कहा, नॉर्वे के राजनीतिक और व्यावसायिक लीडर्स के साथ मेरी बातचीत मुझे यह विश्वास दिलाती है कि हमारे संबंध विश्वास और विकास के नए चरण में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं।

केंद्रीय मंत्री ने पैनल चर्चा के दौरान नॉर्वे के प्रमुख निवेशकों के साथ भी बातचीत की।

उन्होंने कहा, भारत के पूंजी बाजारों में निवेश के अवसरों और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बीच निवेशकों के लिए एक नए प्रवेश द्वार के रूप में जीआईएफटी सिटी के उभरने की संभावना पर चर्चा की गई।

केंद्रीय मंत्री गोयल ने इनोवेशन नॉर्वे सेंटर में इंडिया-नॉर्वे बिजनेस कम्युनिटी के साथ भी बातचीत की।

उन्होंने कहा, भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, देश के निवेश माहौल, ग्लोबल टैलेंट लीडरशिप, तकनीकी विस्तार और नॉर्वे के निवेशकों के लिए टीईपीए-संचालित अवसरों को मजबूत करने पर बात की।

भारतीय मंत्री ने मायर्सेथ के साथ नॉर्वे इंडिया बिजनेस एग्जीक्यूटिव राउंडटेबल की सह-अध्यक्षता भी की।

उन्होंने कहा, यह चर्चा आर्थिक सहयोग का विस्तार करने, इनोवेशन-आधारित विकास को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए संभावित सहयोग की खोज पर केंद्रित थी।

उन्होंने नॉर्वे की संसद – स्टॉर्टिंग का भी दौरा किया और कुछ प्रतिष्ठित सदस्यों के साथ बातचीत की।

केंद्रीय मंत्री गोयल ब्रिटेन, नॉर्वे और यूरोपीय संघ के साथ भारत के व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए लंदन, ओस्लो और ब्रुसेल्स की पांच दिवसीय यात्रा पर थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com