काम ही है असली केक! ‘बागी बेचारे’ की सेट पर ही बर्थडे मनाएंगे अभिषेक बनर्जी

मुंबई। पाताल लोक के हथौड़ा त्यागी और स्त्री फेम अभिनेता अभिषेक बनर्जी अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपने शानदार किरदार के लिए जाने जाते हैं। उनमें अपने काम के प्रति काफी जुनून है, इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि वह अपना जन्मदिन का जश्न काम करके मना रहे हैं। वह अपने इस खास दिन पर अपकमिंग फिल्म बागी बेचारे की शूटिंग शुरू करेंगे और सेट पर ही बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।

अभिषेक बनर्जी ने कहा, बागी बेचारे की शूटिंग शुरू करने से बेहतर जन्मदिन का तोहफा मेरे लिए कुछ और नहीं हो सकता था। मैं हमारे निर्देशक सुमित पुरोहित, प्रतीक गांधी और फैसल मलिक जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।

बनर्जी ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया था। उन्होंने दिल्ली थिएटर से एक्टिंग की शुरुआत की और डीडी शो स्कूल डेज में काम किया। 2006 में आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती में वह पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए।

उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी के लिए ऑडिशन भी दिया, लेकिन वह रिजेक्ट हो गए। इसके बाद उन्हें वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में छोटा सा रोल मिला।

इस दौरान उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया, और कई बड़ी फिल्मों की कास्टिंग की, जिनमें नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर, गब्बर इज बैक, ओके जानू, रॉक ऑन 2, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं।

उन्होंने अनमोल आहूजा के साथ मिलकर कास्टिंग बे नाम की कास्टिंग एजेंसी भी खोली। यह इंडस्ट्री की प्रमुख कास्टिंग एजेंसी में से एक मानी जाती है।

साल 2017 में अभिषेक को बतौर लीड एक्टर फिल्म अज्जी मिली। यह फिल्म कई अवॉर्ड समारोह में भी छाई रही। लेकिन पहचान साल 2018 में आई फिल्म स्त्री से मिली। फिल्म में उनकी एक्टिंग और उनके डायलॉग काफी हिट हुए, जो आज भी लोगों की जुबान पर बने हुए हैं।

उसी साल अभिषेक बनर्जी प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर में भी कंपाउंडर के रोल में नजर आए। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आए, जिसमें ड्रीम गर्ल, बाला और अजीब दास्तां जैसी फिल्में शामिल हैं।

साल 2020 में वह सीरीज पाताल लोक में निगेटिव रोल में नजर आए। सीरीज में उन्होंने हथौड़ा त्यागी का किरदार निभाया। यह किरदार इतना मशहूर हुआ कि लोग उन्हें इसी किरदार से पहचानने लगे।

वह वेब सीरीज काली 2, राना नायडू और आखिरी सच का हिस्सा रहे। इसके अलावा, वह फिल्म भेड़िया और स्त्री 2 दोनों में नजर आए।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com