दिलजीत के ‘नो एंट्री-2’ छोड़ने पर बोनी कपूर की सफाई

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नो एंट्री-2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ इन नये चेहरों को अंतिम रूप दिया गया। 2005 में रिलीज हुई फिल्म के सीक्वल के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। हाल ही में दिलजीत दोसांझ से जुड़ी एक खबर ने सबको चौंका दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने अब इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है। इस वजह से दिलजीत के फैंस काफी परेशान हैं। ऐसी अफवाहें थीं कि दिलजीत ने कुछ मतभेदों के कारण फिल्म का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इस पर अब बोनी कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दिलजीत दोसांझ ने अनीस बज्मी की ‘नो एंट्री 2’ क्यों छोड़ी? बोनी कपूर ने इस पर टिप्पणी की है। मीडिया से बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा, “तारीखों को लेकर कुछ समस्याएं हैं, लेकिन निश्चित रूप से कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है। यह बिल्कुल गलत है। हम तारीखों को लेकर पूरी कोशिश कर रहे हैं। बोनी कपूर ने साफ किया कि दिलजीत के पास डेट्स इश्यू आ रहे हैं, न कि क्रिएटिव मतभेद हैं।”

फिल्म ‘नो एंट्री’ के पहले भाग में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान जैसे दमदार कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com