लखनऊ : गाजीपुर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को सर्वोदय नगर में पुलिस चौकी के पास मुरसलिम नाम के युवक को दौड़ाकर उसके रिश्तेदारों ने गोली मारी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि यह घटना शाम सवा पांच बजे की है। आज दोपहर में खाना खाने को लेकर मुरसलिन का रिश्तेदारों से विवाद हुआ था। इसके बाद ही उसे दौड़ाकर गोली मारी। घायल युवक ने गाड़ी छोड़कर सड़क पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में भाग कर छिपकर अपनी जान बचायी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले मे खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal