नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में आज चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन करने वाले हैं। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर इस पुल का वीडियो साझा करते हुए लिखा है, “सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं।”
चिनाब नदी पर 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित वास्तुकला का चमत्कार चिनाब रेल पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है। इसे भूकंपीय और हवा की स्थिति का सामना करने के लिए बनाया गया है। पुल का एक प्रमुख प्रभाव जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क बढ़ाने में होगा।
प्रतिष्ठित चिनाब रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, कटरा-से-संगलदान खंड का हिस्सा है। यह नई दिल्ली को कटरा के माध्यम से सीधे कश्मीर से जोड़ता है। रियासी जिले में स्थित महत्वाकांक्षी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक का हिस्सा इस परियोजना को क्षेत्र के कठिन भूभाग और भूकंपीय संवेदनशीलता के कारण कई इंजीनियरिंग और अन्य चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal