प्रयागराज : थरवई थाना क्षेत्र के उमरीपुर टटिहरा गांव में रविवार देर रात घर के अन्दर फन्दे पर एक राजगीर का शव लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि रविवार रात लगभग 12 बजे थरवई थाना क्षेत्र के उमरीपुर टटिहरा गांव निवासी सुभाष कुमार हरिजन (46) पुत्र नन्दलाल का शव घर में कमरे के अन्दर फांसी के फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस टीम का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सोमवार को पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि घटना के समय परिवार के अधिकतर लोग दावत में गए थे। घर के बाहर पत्नी चारपाई पर सो गई। इस दौरान उसने कमरे के अन्दर दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। हालांकि जानकारी होते ही पुलिस को सूचना दी गई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal