हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व है. आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी को भगवान विष्णु के लिए व्रत रखा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल योगिनी एकादशी का व्रत 21 जून 2025 दिन शनिवार को रखा जाएगा. इस दिन दान करने का विशेष महत्व होता है. योगिनी एकादशी के दिन दान करना बहुत ही उत्तम माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं योगिनी एकादशी के दिन कौन से उपाय और दान करने से देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.
कपड़ों का दान करें
योगिनी एकादशी के दिन नए वस्त्र जरूरतमंदों को दान करने का प्रयास करें या फिर किसी ब्राह्मण को दान करें. इस दिन पीले वस्त्र का दान करने से भगवान विष्णु खुश होते हैं क्योंकि विष्णु जी को यह रंग बेहद प्रिय है. इसलिए इस दिन इस रंग के वस्त्र दान करने से उनकी कृपा बनी रहती है.
जल का दान करें
योगिनी एकादशी के दिन कोशिश करें कि लोगों को पानी पिलाएं, पानी का स्टॉल लगाएं, लोगों को पानी का दान करें, अन्यथा जो भी आपके घर आए उसे पानी जरूर पिलाएं, ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.
अन्न का दान करें
एकादशी पर अन्न दान का विशेष महत्व है. इस दिन गेहूं, चावल, दाल, फल दान करना शुभ माना जाता है कोशिश करें कि दान उन लोगों को करें जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
तुलसी पूजन करें
योगिनी एकादशी के दिन तुलसी माता की पूजा भी करना चाहिए. ऐसा करने से आपको विष्णु जी के साथ-साथ लक्ष्मी माता का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन तुलसी के पौधे पर दीपक जलाएं और जल चढ़ाएं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
