जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भरतपुर टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना गहनोली मोड जिला भरतपुर के सहायक उपनिरीक्षक पृथ्वीराज को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी भरतपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी एक्सीडेंटल गाड़ी को न्यायालय से छुड़ाने के आदेश कराने एवं मुकदमे में मदद करने की एवज में एएसआई पृथ्वीराज पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा हैं।
जिस पर एसीबी टीम भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एएसआई पृथ्वीराज को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकडा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal