मनाली पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू : जिला कुल्लू के थाना मनाली क्षेत्र में पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पर्वतारोहण संस्थान, अलेउ के समीप दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 105.62 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कपिल कुमार (29), पुत्र सतपाल सिंह, निवासी जलालपुर कलां, जिला जींद (हरियाणा) और संचित (27), पुत्र हरविंद्र पाल, निवासी 28/13, स्कीम नं. 6, गांधी नगर जिला जींद (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम को की गई जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक नशे की खेप के साथ अलेउ क्षेत्र में घूम रहे हैं। मौके पर दबिश देने पर दोनों को पकड़ा गया और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई।

वहीं, एक अन्य मामले में पतलीकूहल पुलिस ने 15 मील क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल (32), पुत्र स्वर्गीय मदन लाल, निवासी मकान नंबर 182, किरन कलौनी, गुमटाला वाईपास, चर्च डी ब्लॉक, अमृतसर (पंजाब) के पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन मामलों में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा नशा तस्करी के इस नेटवर्क की जड़ें कितनी गहरी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com