बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बागपत कोतवाली पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया है। बदमाश के खिलाफ 15 से ज्यादा मुकदमे थे। चार करोड़ की लूट में वह फरार चल रहा था।
एसटीएफ गौतमबुद्धनगर की सूचना पर थाना कोतवाली बागपत पुलिस की संयुक्त टीम ने बदमाश पर करवाई की । बदमाश का नाम संदीप पहलवान उर्फ संदीप लुहार निवासी रोहतक हरियाणा है। कानपुर में चार करोड़ की लूट में बदमाश फरार चल रहा था। जिसमे सन्दीप पर एक लाख का ईनाम घोषित था। रविवार रात पुलिस मुठभेड में अभियुक्त संदीप गोली लगने से घायल हुआ था, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। अभियुक्त संदीप के विरूद्ध अलग-्अलग थानो में हत्या, लूट, डकैती के 16 मुकदमें पंजीकृत है। हाल ही में संदीप द्वारा एक ट्रक लूट की घटना को एंजाम दिया था। जिसके बाद से पुलिस बदमाश के पीछे लगी हुई थी। एसपी बागपत सूरज कुमार राय का कहना है कि बदमाश के पास से तमंचे कारतूस, पिस्टल सहित कई समान बरामद किए गए है। आगे की पुलिस कारवाई की जा रही है।