नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज सोनिया चहल ने शुक्रवार को विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 21 वर्षीया सोनिया ने 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया की जो सोन ह्वा को 5-0 (30-27, 30-27, 30-27, 29-28, 30-27) से शिकस्त दी। भारत की अनुभवी मुक्केबाज मैरीकॉम के बाद सोनिया चहल भारत की दूसरी मुक्केबाज हैं, जिन्होंने स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया। जीत के बाद सोनिया ने कहा कि यह कड़ी बाउट थी और मेरी विरोधी मुक्केबाज अच्छा खेल रही थी। मैंने अपने खेल पर भरोसा रखा लेकिन तीसरे राउंड में ज्यादा आक्रामकता दिखाई। मैं अगली बाउट के लिए पूरी तरह तैयार हूं और मुझे विश्वास है कि गोल्ड मेडल जीतूंगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal