राजकुमार राव की सादगी और समर्पण पर फिदा हुईं पत्रलेखा

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में इस कपल ने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को यह खुशखबरी दी थी, जिसे लेकर उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। अब पत्रलेखा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुल कर बात की है। उन्होंने बताया कि इस खास दौर में राजकुमार राव उनका बेहद ध्यान रख रहे हैं, चाहे बात उनके खाने-पीने की हो या आराम की, राजकुमार हर छोटी-बड़ी ज़रूरत में उनके साथ खड़े हैं। इसके साथ ही पत्रलेखा ने एक प्यारा खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि वह मां बनने के बाद अपने बच्चे के साथ पहली ट्रिप हिमाचल की प्लान कर रही हैं, जहां वह प्रकृति की गोद में सुकून के पल बिताना चाहेंगी।

पत्रलेखा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह राजकुमार राव के साथ न्यूज़ीलैंड गई थीं। वहाँ उन्हें एहसास हुआ कि राजकुमार एक अच्छे पिता साबित होंगे। पत्रलेखा ने कहा, “हर ट्रिप हमारे लिए नए रास्ते खोलती है और हम एक-दूसरे को बेहतर समझते हैं। न्यूज़ीलैंड में मुझे लगा कि राज एक अच्छे पिता साबित होंगे।”

पत्रलेखा ने आगे अपनी बात शेयर करते हुए कहा, “राजकुमार मेरा बहुत अच्छे से ख्याल रख रहे हैं। उन्होंने ये समझने की पूरी कोशिश की है कि मुझे क्या पसंद है, किस चीज़ से मुझे आराम मिलता है। वो एक कमाल के पार्टनर हैं और इस सफर ने इसे और भी साबित कर दिया है। हम बच्चे के आने के बाद न्यूज़ीलैंड के साउथ आइलैंड जाने की सोच रहे हैं। पहले कभी उस जगह के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन अब वो हमारी बकेट लिस्ट में है। हो सकता है हम वहां बच्चे के साथ बंजी जंपिंग करें या फिर कुछ और रोमांचक प्लान बनाएं।”

प्रेग्नेंसी के चलते कुछ वक्त का ब्रेक ले रहीं पत्रलेखा ने हाल ही में बताया, “मैं अगले 6-7 महीनों तक कोई शूटिंग नहीं करूंगी। इस दौरान मैं सिर्फ घर पर रहकर आराम करना चाहती हूं।”

पत्रलेखा आखिरी बार फिल्म ‘फुले’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थी। अब वह जल्द ही नेटफ्लिक्स के एक खास प्रोजेक्ट में नजर आएंगी, जिसकी पुष्टि खुद उन्होंने हाल ही में की है। हालांकि उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की, लेकिन फैंस उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com