संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान में हुए दो आतकंवादी हमलों की निंदा करते हुए उम्मीद जताई है कि इनके पीछे शामिल लोगों को जल्दी ही न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा. शुक्रवार को कराची में चीन के वाणिज्य दूतावास में हुए आत्मघाती हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी जिसकी जिम्मेदारी बलोच लिब्रेशन आर्मी ने ली थी. 
बम धमाके में 32 लोगों की मौत
उसी दिन खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ओरकजई जिले में एक भीड़ भरे बाजार में हुए शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 लोग जख्मी हो गए थे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरेस के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गुतेरेस ने मृतकों के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal