रेल मंत्री ने वडोदरा के गति शक्ति विश्वविद्यालय में रेलवे के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

गांधीनगर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को गुजरात के वडोदरा में रेलवे के विभिन्न विकास कार्यों के बाबत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इसके पूर्व रेल मंत्री के वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचने पर सांसद डॉ. हेमांग जोशी सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने उनका औपचारिक

स्वागत किया।

इसके बाद रेल मंत्री वैष्णव गति शक्ति विश्वविद्यालय पहुंचे और वहां के सभागार में रेलवे के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने वडोदरा क्षेत्र और पश्चिम रेलवे ज़ोन में चल रहे कार्यों और आगामी विभिन्न प्रोजेक्ट्स की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से इनकी प्रगति की जानकारी प्राप्त की और विकास प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर रेल मंत्री ने वडोदरा में रेलवे से जुड़े क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए सतत प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।

रेल मंत्री वडोदरा की गौरवशाली उपलब्धि पर बने “गति शक्ति विश्वविद्यालय” के तीसरे दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को संबोधित करेंगे। गति शक्ति विश्वविद्यालय देश के इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अत्यधुनिक शिक्षा और अनुसंधान प्रदान करने वाली अग्रणी संस्था है और यह दीक्षांत समारोह युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com