राष्ट्रपति बुधवार से पश्चिम बंगाल और झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार से पश्चिम बंगाल और झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और भारतीय खनन विद्यालय जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के दीक्षांत समारोहों में भाग लेंगी।

राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मुर्मु 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

इसके बाद वे 31 जुलाई को झारखंड के देवघर स्थित एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। यह समारोह राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि देवघर एम्स झारखंड के स्वास्थ्य ढांचे को नया आयाम दे रहा है।

अपनी यात्रा के अंतिम दिन एक अगस्त को राष्ट्रपति धनबाद स्थित भारतीय खनन विद्यालय (आईआईटी आईएसएम) के 45वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी। आईआईटी आईएसएम देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में से एक है, जो खनन और भू-विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com