जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। यह घटना बुधवार तड़के हुई, जहां सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियों को भांपकर तुरंत कार्रवाई की।
आज की मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। सोमवार के ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों में सुलेमान उर्फ आसिफ भी शामिल था, जिसे पहलगाम हमले का मुख्य योजनाकार बताया गया था, जिसमें 26 लोग बेरहमी से मारे गए थे। सेना ने इस कार्रवाई को “ऑपरेशन महादेव” का नाम दिया था।