एनसीआर में धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों पर सीबीआई की कार्रवाई, 22 मामले दर्ज

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में घर खरीदारों को धोखा देने वाले बिल्डरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों के विरुद्ध 22 मामले दर्ज किए हैं।

सीबीआई के मुताबिक इन कंपनियों के दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित कई शहरों में 47 जगहों पर छापे भी मारे गए। इसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जब्त किए गए।

पिछले कुछ सालों में घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी हुई। जिसके चलते खरीदारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई से मामले की जांच करने और बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। सीबीआई ने पहले 7 प्रारंभिक जांचें दर्ज की थीं, जिनमें से 6 की जांच पूरी कर अदालत में रिपोर्ट पेश की गई। फिर, उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बाद सीबीआई ने 22 मामले दर्ज किए और तलाशी अभियान शुरू किया।

इन मामलों में आरोप है कि बिल्डरों ने घर खरीदारों से पैसे तो ले लिए, लेकिन समय पर उनके फ्लैट्स या प्रोजेक्ट्स को पूरा नहीं किया। इसके अलावा वित्तीय संस्थान भी इन बिल्डरों की मदद कर रहे थे, ताकि ये धोखाधड़ी आसानी से हो सके। सीबीआई की जांच अभी जारी है। जिन कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें सुपरटेक, एवीजे डेवलपर्स, रुद्र बिल्डवेल, जियोटेक प्रमोटर्स, शुभकामना बिल्डटेक और अन्य कई अन्य कंपनिया शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com