Parliament Monsoon Session: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित, दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा

Parliament Monsoon Session Live Update: संसद के मानसून सत्र जारी है. आज इस सत्र का 14 वां दिन है. पिछले 13 में सदन में विपक्ष के हंगामे के चलते कोई कामकाज नहीं हुआ है. विपक्ष लगातार एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहा है. जिसके चलते विपक्षी सांसद दोनों सदनों- राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा कर रहे हैं. जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को लगातार स्थगित किया जा रहा है. बुधवार को भी दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद दिनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. माना जा रहा है आने वाले दिनों में भी अगर विपक्ष इसी तरह से हंगामा करता रहा तो सदन का कामकाज शून्य हो सकता है.

21 जुलाई को शुरू हुआ था मानसून सत्र
बता दें कि संसद का मानसून सत्र इस बार 21 अगस्त को शुरू हुआ था. मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा. सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही की कई बार स्थगित करना पड़ा. उसके बाद दोनों सदनों को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया, लेकिन अगले दिन भी सदन में उन्हीं मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्य लगातार हंगामा करते रहे.

ससे पहले दिन जैसे ही हालात पैदा हो गए और सदन की कार्यवाही को अगले दिन तक के लिए स्थगित करना पड़ा. हालांकि तीसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए 16 घंटे के समय सुनिश्चित किया गया. लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा हुई. लेकिन उसके बाद विपक्ष ने एसआईआर का मुद्दा उठाया और उसे लेकर चर्चा की मांग करने लगा. विपक्ष की ओर से इसे लेकर अब तक सदन में हंगामा किया जा रहा है. जिसके चलते हर दिन सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com