Karun Nair: ‘एक शानदार अंत’, इंग्लैंड सीरीज से लौटते ही करुण नायर ने क्यों कही ये बात?

Karun Nair: इंग्लैंड दौरा करुण नायर के लिए बेहद खास रहा. उन्होंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम में वापसी की. उन्हें आठ साल बाद दोबारा टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. इस सीरीज में करुण के बल्ले से कुछ अच्छी पारियां देखने को मिली.

वतन लौटकर 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एक शानदार अंत”. इसके बाद फैंस के बीच खलबली मच गई.

करुण नायर ने शेयर किया खास पोस्ट
करुण नायर ने बीते दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. ये पोस्ट इंग्लैंड सीरीज से जुड़ा हुआ था. जिसमें इस दौरे की कई सारी तस्वीरें थीं. इसके कैप्शन में उन्होंने इस श्रृंखला को एक शानदार अंत बताया. नायर का कहना था कि टीम इंडिया से काफी उम्मीदें लगाई गई थीं, जिसपर वह खड़े उतरने में कामयाब रही. करुण नायर ने इसे बेहतरीन सफर बताया. इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें अपनी टीम के ऊपर काफी गर्व है.

भारतीय खिलाड़ी ने लिखी ये बात
“टेस्ट क्रिकेट जहां हर रन बनाने के लिए मेहनत लगती है और हर विकेट एक इनाम माना जाता है. यह दिन-ब-दिन आपके दिमाग, तन-मन और आत्मा को चुनौती देता है. पिछले कुछ महीनों में हमसे हर चीज़ की उम्मीद की गई थी और इस टीम ने दिखाया कि उद्देश्यपूर्ण संघर्ष क्या होता है. कोई शॉर्टकट नहीं, बस पूरा प्रयास और टीम के ऊपर गर्व. एक शानदार अंत. क्या सफ़र रहा!”

इंग्लैंड सीरीज में ऐसा रहा प्रदर्शन
करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार मुकाबले खेलने का मौका मिला. जिसकी आठ पारियों में उन्होंने 205 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 25.62 का रहा. नायर के बल्ले से एक फिफ्टी प्लस पारी आई. द ओवल में हुए करो या मरो वाले मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली पारी में 57 रन ठोके.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com