जया बच्चन को पसंद नहीं आई थी बहू ऐश्वर्या और सलमान की ये फिल्म? संजय लीला भंसाली ने कही थी ये बात

Jaya Bachchan on Salman-Aishwarya Film: साल 1999 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म की कहानी ने लोगों को इमोशनल कर दिया था, साथ ही इसके कलाकारों ने भी लोगों का दिल जीत लिय था. फिल्म में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), सलमान खान (Salman Khan) लीड रोल में थे और अजय देवगन(Ajay Devgn) का भी अहम किरदार था. फिल्म में सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आई थी. लेकिन ऐश्वर्या की सास जया बच्चन को शायद ये फिल्म पसंद नहीं आई थी, इस बारे में संजय लीला बंसाली ने एक पुराने इंटरव्यू में क्या कहा था, चलिए जानते हैं.

स्क्रीनिंग से निकल गई थीं जया
बता दें,‘हम दिल दे चुके सनम’ को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के लिए सेलेक्ट किया गया था. वहीं, इससे पहले जब फिल्म की प्रीव्यू स्क्रीनिंग हुई थी तो जया बच्चन बीच से उठकर चली गई थीं, जिसके कारण भंसाली को लगा था कि उन्हें फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई.स्टार टॉक के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, संजय लीला भंसाली ने कहा था- ‘यह बहुत बढ़िया था कि इसे बर्लिन में चुना गया, अब यह हर फेस्टिवल में जा चुका है. इसके लिए दो लोग जिम्मेदार थे. एक डोरोथी थीं, जो बर्लिन से एक फिल्म का चयन करने के लिए यहां आई थीं और एक टैक्सी ड्राइवर ने उनसे कहा था, ‘मेमसाहब आप यह पिक्चर हमारे साथ देखो और उन्हें फिल्म से प्यार हो गया.’

 

जया बच्चन को लेकर क्या बोले?
संजय भंसाली ने आगे कहा- ‘दूसरी जया बच्चन (Jaya Bachchan) थीं, जिन्होंने बर्लिन में इस फिल्म की बहुत जोरदार सिफारिश की. वो आईं और फिल्म देखी और जिस दिन उन्होंने फिल्म देखी, वो बाहर आईं, मुझे देखकर मुस्कुराई और चली गई. मुझे लगा कि उन्हें फिल्म पसंद नहीं आई है. ये फिल्म रिलीज होने से पहले की बात है, और फिर उन्होंने मुझे एक दिन फोन किया और कहा, ‘आपको लगा कि मुझे फिल्म पसंद नहीं आई, लेकिन मेरा ये कहने का एक तरीका था कि मुझे फिल्म पसंद आई है, बर्लिन में इसकी सिफारिश करना और ये सुनिश्चित करना कि यह वहां जाए.’ बता दें, इस फिल्म के बाद सलमान और ऐश्वर्या किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com