‘ओ रोमियो’ का धमाकेदार टीजर रिलीज

बॉलीवुड के ‘चॉकलेट बॉय’ से फुल-फ्लेज्ड एक्शन स्टार बने शाहिद कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ का दमदार टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। टीज़र में शाहिद का खतरनाक और आक्रामक अंदाज़ देखने को मिल रहा है, लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल के बदले हुए अवतार ने दिया है, जिसने दर्शकों को चौंका दिया है।

 

टीज़र की शुरुआत शाहिद कपूर के इंटेंस लुक और ताबड़तोड़ एक्शन से होती है, जहां वह गोलियां बरसाते हुए दुश्मनों से अकेले भिड़ते नजर आते हैं। ‘कबीर सिंह’ और ‘फर्जी’ के बाद शाहिद का यह रॉ और वायलेंट अवतार फैंस को खासा पसंद आ रहा है। हालांकि, असली धमाका तब होता है जब स्क्रीन पर फरीदा जलाल की एंट्री होती है। हमेशा सादगी और ममता की मिसाल रही फरीदा इस बार बिल्कुल अलग, बेबाक और बोल्ड अंदाज़ में दिख रही हैं, जो टीज़र की सबसे बड़ी हाईलाइट बन गई हैं।

 

टीज़र में शाहिद कपूर हाथों में बंदूक लिए फुल एक्शन मोड में दिखाई देते हैं। उनका किरदार बेहद आक्रामक और डार्क नजर आ रहा है। टीज़र में तृप्ति डिमरी, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर, अरुणा ईरानी, विक्रांत मैसी और अविनाश तिवारी की झलक भी देखने को मिलती है, जबकि तमन्ना भाटिया की मौजूदगी ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर सिर्फ ‘ओ रोमियो’ तक ही सीमित नहीं हैं। वह जल्द ही ‘कॉकटेल 2’ में भी नजर आने वाले हैं, जो 2012 की सुपरहिट फिल्म ‘कॉकटेल’ का सीक्वल है। इस फिल्म में शाहिद के साथ कृति सेनन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में होंगी। निर्देशक होमी अदजानिया एक बार फिर आधुनिक रिश्तों, दोस्ती और लव ट्राएंगल की कहानी को नए अंदाज़ में पेश करने की तैयारी में हैं। ‘कॉकटेल 2’ के इस साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com