Cabinet Meeting Today: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग, अश्विनी वैष्णव बोले- नहीं बढ़ेंगे एलपीजी के दाम

Cabinet Meeting Today: शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग हुई. मीटिंग नई दिल्ली में हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सरकार ने 52,667 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है. इस बजट से शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, बुनियादी ढांचा और पूर्वी राज्यों के विकास पर जोर दिया. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बैठक में टेक्निकल शिक्षा संस्थानों को मजबूत करने के लिए 4200 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12,060 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूरी की गई है.

Cabinet Meeting Today: असम-त्रिपुरा में विशेष रूप से फोकस
केंद्रीय मंत्रिमंडल ओएमसी के लिए 30,000 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी को मंजूरी किया है. एलपीजी के दाम इससे नहीं बढ़ेंगे. कैबिनेट मीटिंग में पूर्वी राज्य असम और त्रिपुरा पर विशेष रूप से फोकस किया है. 4250 करोड़ रुपये का स्पेशल विकास पैकेज दोनों राज्यों के लिए मंजूरी किया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com