PM Modi Karnataka Visit: पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा आज, बेंगलुरु में कई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Bengaluru Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (10 अगस्त) को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे राजधानी बेंगलुरू में कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी 22 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

केएसआर रेलवे स्टेशन से दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम रविवार सुबह 11 बजे बेंगलुरु के के केएसआर रेलवे स्टेशन पर होगा. जहां से पीएम मोदी एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में एक बेंगलुरु से बेलगावी, दूसरी अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और तीसरी महाराष्ट्र के नागपुर (अजनी) से पुणे तक चलेगी. इसके बाद पीएम मोदी करीब एक बजे बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे.

यह बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन आरवी रोड (रगिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक जाएगी. जिसकी कुल लंबाई 19.15 किलोमीटर है. येलो लाइन पर कुल 16 स्टेशन बनाए गए हैं. येलो लाइन को बनाने में करीब 7,160 करोड़ रुपए का खर्च आया है. बता दें कि इन हाई-स्पीड ट्रेनों से यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर के साथ आधुनिकता का अनुभव भी होगी. साथ ही उनके सफर में लगने वाला समय भी काफी कम हो जाएगा.

बेंगलुरु मेट्रो नेटवर्क का बढ़ जाएगा दायरा
रविवार को बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन के शुरू होने से बेंगलुरु मेट्रो का कुल नेटवर्क 96 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा. इससे लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी खुद इस मेट्रो में सफर भी करेंगे. इस दौरान वह आरवी रोड से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक की यात्रा करेंगे.

सुबह 10 बजे पहुंचेंगे बेंगलुरु रेलवे स्टेशन
इससे पहले पीएम मोदी सुबह साढ़े 10 बजे बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वे सीधे केएसआर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर करेंगे. इसके बाद पीएम अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) बेंगलुरु के सभागार में बेंगलुरु मेट्रो के तीसरे चरण की आधारशिला रखेंगे. सभी कार्यक्रम संपन्न करने के बाद पीएम मोदी एचएएल एयरपोर्ट से करीब पौने तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com