Shamita Shetty On Her Wedding: नेटफ्लिक्स पर आने वाला पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इस हफ्ते राखी स्पेशल के तौर पर नजर आया. वहीं इस खास एपिसोड में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ, और शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ मेहमान बनकर पहुंचीं. शो में चारों सितारों ने होस्ट कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती की. इसी दौरान शमिता ने अपने शादी के बारे में भी बात की. तो चलिए आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कहा?
शमिता शेट्टी की शादी पर कपिल शर्मा का सवाल
शो मस्ती-मजाक के बीच कपिल शर्मा ने शमिता शेट्टी से पूछ लिया कि क्या अब भी उनके परिवार वाले शादी का दबाव डालते हैं? इस पर शमिता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘नहीं, अब वो टाइम चला गया. मम्मी ने भी अब बोलना छोड़ दिया है.’ इस पर शिल्पा ने भी हंसते हुए कहा, ‘हम तो इसे बोल-बोलकर थक गए हैं. डेटिंग ऐप्स यूज करने को कहते हैं, लेकिन ये सुनती ही नहीं.’
शमिता का छलका दर्द
वहीं बातों-बातों में शमिता ने सिंगल रहने की वजह भी शेयर की. उन्होंने कहा, ‘आज के दौर में सच्चा प्यार मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. लगता है अब सच्चा प्यार होता ही नहीं है. इसलिए मैं अब सिंगल रहना ही पसंद करती हूं.’ हालांकि, शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वो अब भी शमिता के लिए लड़का ढूंढ़ रही हैं और चाहती हैं कि वो जल्द से जल्द शादी करके सेटल हो जाएं.
राकेश बापट से जुड़ा था नाम
वहीं आपको बता दें कि शमिता शेट्टी का नाम आखिरी बार एक्टर राकेश बापट से जुड़ा था. दोनों की मुलाकात ‘बिग बॉस ओटीटी’ में हुई थी और शो के बाद दोनों रिलेशनशिप में भी रहे. हालांकि, कुछ समय बाद इनका ब्रेकअप हो गया, जिससे उनके फैंस काफी निराश हुए थे.