Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र जारी है. इस बीच सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में नया आयकर विधेयक पेश करेंगे. ये आयकर विधेयर इंडियन टैक्स (TAX) इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव की प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है. नए आयकर विधेयक, 2025 को सरकार तमाम संशोधनों के साथ लेकर आ रही है. संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में इस विधेयक को पेश करेंगी. बता दें कि नए विधेयक में प्रवर समिति द्वारा दिए गए 285 संशोधनों को भी शामिल किया जाएगा. बता दें कि प्रवर समिति ने इन संशोधनों को मंजूरी दी. जिसकी अध्यक्षता बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा ने की. नया वित्त विधेयक करीब 63 साल पुराने आयकर अधिनियम, 1961 का स्थान लेगा.
नए वित्त विधेयक के लिए मिली 285 सिफारिशें, किए गए 32 बदलाव
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नए वित्त विधेयक में कई बदलाव किए गए हैं. जिनमें तकनीकी सुधार और बेहतर क्रॉस-रेफरेंसिंग शामिल हैं. वहीं इसके मसौदे पर खर्च हुए समय और मेहनत की हो रही आलोचना पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि इसे लेकर पहले किया गया काम व्यर्थ नहीं जाएगा.
रिजिजू ने आगे कहा कि जब कोई संसदीय समिति कई प्रस्तावित संशोधनों के साथ एक रिपोर्ट प्रस्तुत करती है, उनमें से कई प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया जाता है. ऐसे में मानक प्रक्रिया यह होती है कि मूल विधेयक को वापस ले लिया जाए और उसका संशोधित संस्करण पेश किया जाए. रिजिजू ने बताया कि सभी संशोधन के लिए तीन अलग-अलग प्रस्तावों की जरूरत होती है, जो तब व्यवहार में नहीं लाया जा सकता जब तक कि 285 से ज्यादा बदलावों की सिफारिश मिले, इसमें 32 बड़े बदलाव भी शामिल हैं.
विपक्ष का संसद में हंगामा
इस बीच लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है. दरअसल, विपक्ष लगातार सरकार से मतदाता सूची में विशेष संशोधन को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है. जिसे लेकर संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हो रहा है. इस बीच ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर विपक्ष आज संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालने वाला है.