Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक पुराने किस्से का खुलासा किया, जब उनका पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से फ्लाइट में झगड़ा हो गया था और फिर उन्होंने अफरीदी की अक्ल ठिकाने लगा दी थी.
इरफान पठान ने इंटरव्यू में बताया किस्सा
हाल ही में इरफान पठान ने एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कई पुराने किस्सों के बारे में बताया. इसी दौरान उन्होंने ये भी बताया कि कैसे एक बार उन्होंने फ्लाइट में शाहिद अफरीदी को करारा जवाब देकर उनका मुंह बंद कर दिया था. पठान ने उस किस्से के बारे में बताते हुए कहा, साल 2006 में भारतीय टीम मैच खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई थी.
कराची से लाहौर जाने के लिए दोनों टीमों के लिए एक ही फ्लाइट की गई थी. सभी खिलाड़ी एक साथ ही सफर कर रहे थे, तभी अफरीदी ने इरफान के साथ मजाक-मस्ती करते हुए उनके बाल बिगाड़ दिए थे और उन्हें बच्चा भी कहा था.
इरफान को अफरीदी की ये हरकत बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने पलटकर अफरीदी को जवाब दिया, “तू कब से मेरा बाप बन गया?” इरफान की इस बात को सुनकर अफरीदी को गुस्सा आ गया और वो इरफान पठान को गालियां देने लगे.
इरफान ने खुलासा किया कि यह सुनकर रज्जाक हैरान रह गए थे, जबकि पास बैठे अफरीदी भी सोच में पड़ गए थे. उसी समय पठान ने अफरीदी पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘अफरीदी ने शायद डॉग मीट खाया है, तभी इतना भौंक रहा है. उसे समझ आ गया कि मुझसे जुबानी जंग में जीत नहीं सकता. इसके बाद उसने मुझे कभी कुछ नहीं कहा.’