स्वतंत्रता दिवस पर विराट कोहली ने ऐसा क्या लिख दिया, जिसकी हर तरफ हो रही है चर्चा

Virat Kohli Post On Independence Day 2025: 15 अगस्त 1947 में भारत को आजादी मिली, इसलिए हर साल 15 अगस्त पर हर भारतवासी इसे स्वतंंत्रता दिवस के रूप में मनाता है. इस खास मौके पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने देश के वीर जवानों को सलाम किया है. तो आइए आपको बताते हैं कि विराट ने अपने पोस्ट में क्या-क्या लिखा.

विराट कोहली का पोस्ट हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई, जिसमें उन्होंने देश के वीरों के बलिदान को सलाम किया. कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘आज हम आजादी में मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि वे अटूट साहस के साथ खड़े रहे. इस स्वतंत्रता दिवस पर हम अपने वीरों के बलिदान को नमन और सम्मान करते हैं. हमें भारतीय होने पर गर्व है. जय हिंद.’

क्या ODI क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं विराट?

स्वतंत्रता दिवस का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब कोहली के 2027 वनडे विश्व कप के लिए टीम में जगह न बना पाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा उनका आखिरी दौरा हो सकता है. रिपोर्ट में आगे कहा गया था कि कोहली को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की दौड़ में अपनी जगह बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट में भाग लेना होगा.

हालांकि, इसपर विराट कोहली का क्या फैसला है, इसपर कोई अपडेट सामने नहीं आई है. देखने वाली बात होगी कि विराट अपने वनडे फ्यूचर पर क्या फैसला लेते हैं, क्योंकि फैंस रोहित और विराट दोनों को ही वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलते देखना चाहते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com