रजनीकांत की Coolie बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद, अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक

Coolie OTT Release: सुपरस्टार रजनीकांत की जबरदस्त एक्शन फिल्म ‘कुली’ (Coolie) ने सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा दिया है. जी हां, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सभी को चौंका दिया है. थिएटर्स में भारी भीड़ उमड़ रही है और दर्शक फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. इसी बीच अब फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. तो चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल.

‘कुली’ की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर
जो लोग किसी वजह से सिनेमाघर जाकर ये फिल्म नहीं देख पा रहे हैं, उनके लिए अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कुली’ की डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने हासिल कर ली है. जी हां, फिल्म के थिएट्रिकल रन के करीब आठ हफ्ते बाद, यानी अक्टूबर 2025 के आस-पास ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

साउथ इंडस्ट्री की बड़ी फिल्मों में ये आम परंपरा है कि वो ओटीटी पर रिलीज से पहले थिएटर्स में अच्छा-खासा रन पूरा करती हैं. ऐसे में ‘कुली’ के फैंस अब थिएटर के बाद ओटीटी पर भी इस फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे.

मजबूत स्टारकास्ट बनी आकर्षण का केंद्र
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत के साथ कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं. फिल्म में श्रुति हासन, सत्यराज, पूजा हेगड़े, नागार्जुन अक्किनेनी और उपेन्द्र राव अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं. खास बात ये है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी इस फिल्म में एक कैमियो रोल में नजर आते हैं, जो दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज बन गया है.

फैंस की बढ़ती दीवानगी
रजनीकांत की फिल्मों को लेकर फैंस में जो दीवानगी रहती है, वही ‘कुली’ को लेकर भी साफ तौर पर देखी जा सकती है. थिएटर्स के बाहर लंबी कतारें, सोशल मीडिया पर फैंस की पोस्ट्स और फिल्म की तारीफों से भरे रिव्यू ये साबित करते हैं कि ‘कुली’ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो चुकी है. ऐसे में अब देखना होगा कि ओटीटी पर भी ये फिल्म थिएटर्स जैसी ही धूम मचाती है या नहीं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com