लखनऊ पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, लोगों ने स्वागत में बरसाए फूल

लखनऊ : भारतीय अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम-4 मिशन के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार (25 अगस्त) को अपने गृह नगर यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे. जहां शुभांशु शुक्ला की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली. इस दौरान लोगों ने फूल बरसाकर अंतरिक्ष यानी शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत किया.

  • सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में किया गया शुभांशु शुक्ला का स्वागत

     ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचने के बाद गोमतीनगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे, जहां उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

  • आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन- डिप्टी सीएम पाठक

    शुभांशु शुक्ला से लखनऊ पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि, “आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन है. भारत के सपूत, लखनऊ के सपूत ने लखनऊ में कदम रखा. जब से वह अंतरिक्ष से धरती पर लौटे हैं, लखनऊ के लोग बेसब्री से उनके आगमन का इंतजार कर रहे थे. आज आखिरकार वह क्षण आ ही गया. हम शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी और प्रेम से स्वागत करते हैं.”

  • डिप्टी सीएम और बच्चों ने किया अंतरिक्ष यात्री का स्वागत

     एक्सिओम-4 मिशन के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंच गए हैं. शुभांशु शुक्ला लखनऊ के रहने वाले हैं. ऐसे में पूरे शहर में उनके स्वागत के लिए होर्डिंग-बैनर और फूलों से सजावट की गई है. उनके स्वागत के लिए सैकड़ों बच्चे एयरपोर्ट पहुंचे. जैसे शुभांशु शुक्ला एयरपोर्ट पहुंचे. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

  • शुभांशु शुक्ला के स्वागत के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे बच्चे

    ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के आगमन से पहले, बड़ी संख्या में बच्चे उनका स्वागत करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे.

  • शुभांशु शुक्ला के स्वागत के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

    अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को लखनऊ पहुंचे. जहां उनके स्वागत के लिए सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के घर आने पर उनका स्वागत करने के लिए लखनऊ के अलग-अलग स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं.

  • शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आने पर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जताई खुशी

     ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन से पहले, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि, “लखनऊ और भारत के सपूत शुभांशु शुक्ला के आगमन का पूरे लखनऊ को इंतज़ार है. हम अपने लाडले का घर आने पर स्वागत करते हैं और उनकी उपलब्धियों पर हमें गर्व है. शुभांशु शुक्ला ने दुनिया को एक राह दिखाई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने आज उनके सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है. वह युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.”

  • भाई के घर लौटने पर क्या बोलीं शुभांशु की बहन

    शुभांशु शुक्ला के लखनऊ पहुंचने से पहले, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की बहन ने कहा, “मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं, हम इस दिन का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. वह आखिरकार लखनऊ आ रहे हैं. यह सबसे बड़ी उपलब्धि है. सभी बच्चे और पूरा लखनऊ उनका स्वागत करने के लिए मौजूद होगा. इससे बड़ी खुशी की कोई बात नहीं हो सकती. लोग उन्हें बहुत प्यार दे रहे हैं और वह बच्चों को प्रेरित कर रहे हैं.”

  • बेटे के लखनऊ आने पर शुभांशु शुक्ला की मां ने जताई खुशी

     भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को लखनऊ पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. बेटे के लखनऊ पहुंचने से पहले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की मां ने कहा कि, “मेरा बेटा डेढ़ साल बाद घर आ रहा है. इतने लंबे समय बाद उससे मिलकर मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं, हम उसका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. पूरा परिवार उसका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट जा रहा है.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com