भारतीय क्रिकेट का एक और सितारा रिटायर हो चुका है. टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के सामने ढाल बनकर खड़े रहने वाले चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास ले लिया. बीते रविवार, 24 अगस्त को सुबह 11.11 बजे उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये बड़ा ऐलान किया.
जिसने सबको हैरान कर दिया. पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए, जिसके चलते उन्हें दुनिया याद रखेगी. जिसमें एक रिकॉर्ड ऐसा है, जो दूसरे किसी भी भारतीय खिलाड़ी के पास नहीं है.
चेतेश्वर पुजारा के नाम है ये महारिकॉर्ड
2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में अपना डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपनी छवि एक टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में बनाई. सौराष्ट्र से आने वाले इस बल्लेबाज ने सफेद जर्सी में भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम योगदान दिए. उनके नाम सेना देशों (इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड) में सबसे ज्यादा जीत दर्ज है. पुजारा 11 जीत में इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
उनके बाद विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल का नाम आता है. इन सभी धुरंधरों ने भारत के लिए सेना देशों में दस टेस्ट मैच जीते हैं.
ऐसा रहा 37 वर्षीय खिलाड़ी का करियर
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट व 5 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए. उन्होंने 11 दफा नॉट आउट रहते हुए 19 शतक व 35 अर्धशतक ठोके. उनके नाम तीन दोहरे शतक भी दर्ज है. 206 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. पांच एकदिवसीय मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 51 रन बनाए. उन्हें टी20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला.