Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले तो मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया था और फिर नीलामी में अपने इस पुराने खिलाड़ी पर बोली भी नहीं लगाई. हालांकि, फिर गुजरात टाइटंस ने सिराज को अपने खेमे में शामिल कर लिया. अब आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने सिराज को ना खरीदने के पीछे की असली वजह के बारे में बताया है.
सिराज को RCB ने क्यों नहीं खरीदा?
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में ऑक्शन में न खरीदकर सभी को चौंका दिया था. चूंकि, सिराज फ्रेंचाइजी के साथ लंबे वक्त से थे और वह उनकी कोर टीम का हिस्सा थे. आखिरकार अब इस सवाल का जवाब मिल गया है. फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने बताया है कि सिराज को RCB ने क्यों नहीं खरीदा?
RCB के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने बताया कि, ‘सिराज वो खिलाड़ी थे जिनके बारे में हमने सबसे ज्यादा सोचा था, हमने उनके साथ हर संभावित स्थिति पर चर्चा की. जिसमें रिलीज, रिटेन और राइट टू मैच कार्ड सब इस्तेमाल था, लेकिन ये कोई सीधा फैसला नहीं था और भारतीय इंटरनेशनल पेसर आसानी से नहीं मिलते.’
‘उन्हें बनाए रखना मुश्किल हो जाता’
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. बोबाट ने आगे बताया कि भुवनेश्वर के साथ सिराज को टीम में बनाए रखना मुश्किल हो जाता. हालांकि, उन्होंने ये भी माना कि सिराज को आरसीबी में टीम में न रखने की कोई एक वजह नहीं है.
आगे उन्होंने बताया कि, ‘हम भुवनेश्वर कुमार को पारी के दोनों छोर पर लाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सिराज को टीम में बनाए रखने से ये मुश्किल हो जाता. इसलिए कोई एक कारण नहीं होता है और इसमें काई कारक भूमिका निभाते हैं.’