KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा विराट कोहली से जुड़ा ऐसा सवाल, कंटेस्टेंट को इस्तेमाल करनी पड़ गई लाइफलाइन

Cricket Question in KBC: कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन में एक बार फिर सवालों का सिलसिला जारी है. KBC में कई बार क्रिकेट से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं. 12वें एपिसोड में भी केबीसी में क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देने में कंटेस्टेंट को लाइफलाइन इस्तेमाल करनी पड़ गई. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने विराट कोहली की जिस तरह सराहना की, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विराट कोहली से जुड़ा सवाल पूछा गया
कौन बनेगा करोड़पति के 12वें एपिसोड में अमिताऊ बच्चन ने हॉटसीट पर बैठे बिहार से आए मिथिलेश कुमार से क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा. सवाल था कि ‘2025 में, अपने करियर में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन हैं?’ कंटेस्टेंट ने 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और जवाब में विराट कोहली को चुना. उनका ये जवाब बिलकुल सही रहा, क्योंकि विराट कोहली ने 2025 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए अपने 9000 रन पूरे किए थे.

क्या बोले बिग बी?
इस सवाल के जवाब के बाद बिग बी ने पहले तो विराट के 9000 रनों की बात की और फिर आईपीएल 2025 में आरसीबी की पहली खिताबी जीत पर भी प्रतिक्रिया दी. अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘ये कभी जीत नहीं पाए थे, देखा होगा आपने जब वो जीते थे, तो कितने भावुक हो गए थे.इतना बड़ा क्रिकेटर, जिसका दुनियाभर में नाम है, लेकिन देखिए विजय जो होती है ना, वो जब इतने सालों की मेहनत के बाद प्राप्त होती है, तब आदमी थोड़ा सा हिल ही जाता है.’

विराट कोहली के आईपीएल रिकॉर्ड
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 267 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 132.86 की स्ट्राइक रेट और 39.55 के औसत से 8661 रन बनाए हैं. आपको बता दें, विराट कोहली ने चैंपियंस लीग 20-20 में आरसीबी के लिए 15 मैच खेले, जिसमें 150 की स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए. इस तरह विराट आरसीबी के लिए 9000 से अधिक रन बना चुके हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com