‘3 महीने का क्रिकेट आसान नहीं होता’, अश्विन ने आईपीएल से रिटायर होने के पीछे बताई ये वजह

आईपीएल 2026 में रविचंद्रन अश्विन खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बीते 27 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन ने एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि अब वह दुनिया की अलग-अलग लीग में हिस्सा लेंगे. वहीं अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ऑफ स्पिनर ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग में खेलकर वह थक जाते हैं.

आईपीएल से संन्यास पर बोले अश्विन

हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. वह सीएसके का हिस्सा थे. खबरों की मानें तो वह फ्रेंचाइजी के भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं थे. इसलिए उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया.

बीते दिन अश्विन पहली बार रिटायरमेंट पर खुलकर बोले. अपने यूट्यूब चैनल पर 38 वर्षीय दिग्गज ने कहा कि तीन महीने का क्रिकेट आसान नहीं होता. उनका कहना था कि आईपीएल उनके लिए काफी थका देने वाला है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही ये बात
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आईपीएल से अपने संन्यास को लेकर कहा,

“मैं सोच रहा था कि क्या मैं अगले साल आईपीएल खेल पाऊंगा. तीन महीने का आईपीएल मेरे लिए थोड़ा ज़्यादा है. यह थका देने वाला है. यही एक वजह है कि मैं एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी को देखकर दंग रह जाता हूं. जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आईपीएल खेलने की क्षमता कम होती जाती है. 3 महीने का क्रिकेट आसान नहीं होता. आपको सफर करना होता है, मैच खेलने होते हैं, और मैचों के बाद अपने शरीर को आराम देना होता है”.

इन टी20 लीग का बन सकते हैं हिस्सा
आईपीएल से रिटायरमेंट लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन अब दुनिया की अलग-अलग लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट, साउथ अफ्रीका टी20 लीग, दुबई की इंटरनेशनल लीग टी20 जैसे टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. इन लीग में खेलने की बीसीसीआई की शर्त ये है कि खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में सक्रिय न हो.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com