राजस्थान: एसआई भर्ती रद्द पर गजेंद्र शेखावत बोले, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को मिलेगी सजा

जोधपुर : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को राजस्थान में रद्द की गई सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार करने की बात की। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को सजा मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत रद्द की गई सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा के बारे में पत्रकारों से बात की।

उन्होंने कहा, एसओजी इस मामले की जांच कर रहा है। हमें कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हुए जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए। भाजपा का संकल्प है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सजा मिले।

उन्होंने कहा, न्यायालय ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य भी शामिल हैं, लेकिन यह केवल छोटी मछलियां हैं। बड़ी मछलियों के नाम अभी सामने आएंगे। जांच पूरी होने दें, कई सफेदपोश लोग, जो आज बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

उन्होंने नेताओं द्वारा क्रेडिट लेने की होड़ पर कहा, जांच के आधार पर न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए न कि इसे राजनीतिक लाभ का जरिया बनाना चाहिए।

शेखावत ने बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-आरजेडी के संयुक्त कार्यक्रम में कथित तौर पर प्रधानमंत्री के लिए की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा की।

उन्होंने कहा, संविधान की किताब जेब में रखकर ये लोग उसका मजाक उड़ा रहे हैं। कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत है। राहुल गांधी 100 से ज्यादा चुनाव हार चुके हैं, उनकी खीज समझी जा सकती है, लेकिन मैं उन्हें आत्मावलोकन की सलाह देता हूं।

अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर गजेंद्र शेखावत ने भारत की मजबूत स्थिति का जिक्र किया। उन्होंने कहा, भारत किसानों, मछुआरों और लघु उद्योगों के हितों की रक्षा करेगा। हम गुणवत्ता सुधारेंगे, लागत कम करेंगे और वैश्विक चुनौतियों को पार कर आगे बढ़ेंगे। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में परमाणु परीक्षण के समय भी प्रतिबंध लगे थे, लेकिन भारत ने प्रगति की और आज भी करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com