चीन में SCO बैठक में शामिल होकर दिल्ली लौटे PM मोदी ने पंजाब के CM मान को लगाया कॉल, जानें वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चीन के तियानजिन शहर में एससीओ (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेकर वापस देश लौट आए. चीन से ​दिल्ली लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान से पंजाब में बारिश और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की. पीएम मोदी ने सीएम मान को राज्य काे हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

60 हजार करोड़ रुपये लंबित फंड जारी करने की डिमांड

पंजाब में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इसके कारण सीएम भगवंत मान ने रविवार को पीएम मोदी को पत्र लिखकर केंद्र से 60 हजार करोड़ रुपये लंबित फंड जारी करने की डिमांड रखी थी. मान ने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) के नियमों में संशोधन की अपील की थी. प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ कम से कम 50,000 रुपये का मुआवजा दिया.

828 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को रद्द कर दी
पीएम मोदी को लिखे पत्र में सीएम मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में पंजाब में पीएम ग्राम सड़क योजना की 828 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को रद्द कर दिया. इससे राज्य की ग्रामीण कनेक्टिविटी पर असर पड़ा.

कपूरथला जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
भारी बरसात के कारण रविवार को होशियारपुर जिले के कुछ गांवों में बाढ़ आ गई. वहीं कपूरथला जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के लोगों से ऊपरी पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश के कारण ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की.

स्कूलों की छुट्टी तीन सितंबर तक बढ़ाई
राज्य सरकार बाढ़ के कारण स्कूलों को बंद कर दिया है. इसकी अवधि को तीन सितंबर तक बढ़ाया गया है. इससे पहले सरकार ने 27 से 30 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टियां का ऐलान किया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com