नंगे पांव बप्पा के दर्शन करने पहुंचे सलमान खान, देखकर फैंस हुए इंप्रेस, बोले- ‘ये है असली भारतीय आदमी’

Salman Khan Ganpati Bappa Darshan Video: देशभर में गणेशोत्स्व का त्योहार मनाया जा रहा है. 10 दिन तक रहने वाला ये त्योहार 27 अगस्त से शुरू हो गया है, जो 6 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस त्योहार को खासकर मुंबई में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में बप्पा का स्वागत किया है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी अपनी बहन अर्पिता के घर में बप्पा का स्वागत किया था. वहीं, अब एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नंगे पांव बप्पा के दर्शन करने पहुंचे.

नंगे पांव बप्पा के दरबार पहुंचे सलमान

 

एक्टर सलमान खान धर्म से भले ही हिंदू है, लेकिन वो र धर्म को एक मानते हैं और पूजा पाठ भी करते हैं. गणेशोत्स्व के मौके पर एक्टर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो मुंबई में महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार के घर गणपति दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर नंगे पांव बप्पा के पंडाल में जाते नजर आए, और उन्होंने पूरी श्रद्धाभाव से उनके दर्शन किए. एक्टर को इस तरह देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सलमान के लुक की बात करे तो वो चेकर्ड शर्ट और ब्लू पैंट पहने, सादगी भरे अंदाज में नजर आए.

लोग कर रहे सलमान की तारीफ

सलमान खान ने जिस तरह से बप्पा के दर्शन किए, उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. एक्टर के वीडियो पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘सबसे अच्छा मुस्लिम परिवार है, जो ये सीखाता है कि धर्म-जाती कुछ नहीं होता.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये है असली भारतीय आदमी’ वहीं, कई लोग वीडियो में गणपति बप्पा मोरया लिख रहे हैं. वहीं बता दें, कि हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने खुलासा किया है कि उनका पूरा परिवार गोमांस यानि की बीफ नहीं खाता है. वो भले ही मुस्लिम है, लेकिन हमेशा हिंदू लोगों के बीच रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com