कांग्रेस बिहार के लोगों को हीन दृष्टि से देखती है: अमित मालवीय

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर बिहार की जनता का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया। मालवीय ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार के लोगों को हीन दृष्टि से देखती है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने सुप्रिया श्रीनेत के बयान का वीडियो भी शेयर किया।

अमित मालवीय ने एक्स पोस्ट में लिखा, बिहार के लोग मेहनतकश हैं, ईमानदार हैं और अपने पसीने से इस देश की मिट्टी को सींचते हैं। लेकिन कांग्रेस और उसके नेताओं की नजर में वे गंदे कपड़े पहनने वाले, इन्फेक्शन फैलाने वाले और एक अस्पृश्य समाज की तरह हैं। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी के त्याग का बखान करते हुए कहा कि वे बिना किसी डर के बिहार के लोगों से हाथ मिला रहे थे, गले लगा रहे थे और माथा चूम रहे थे। जरा सोचिए- बिहार की जनता को किस हीन दृष्टि से देखा जा रहा है!

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या जनता से मिलना और गले लगना किसी एहसान की तरह बताया जाएगा? कांग्रेस को याद रखना चाहिए- लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है। नेताओं को जनता के समर्थन और वोट की ज़रूरत है, न कि जनता को नेताओं की। यह सामंती मानसिकता, यह रजवाड़ों वाली सोच अब ख़त्म होनी चाहिए। बिहार को न राहुल गांधी जैसे युवराज चाहिए और न तेजस्वी जैसे वारिस, जो जनता से मिलने के बाद उनकी ही बेइज्जती करें, उनके जीवन स्तर का मजाक उड़ाएं।

अमित मालवीय ने आगे लिखा, बिहार की जनता सम्मान की हकदार है, दया की नहीं।

वीडियो में सुप्रिया श्रीनेत को यह कहते सुना गया कि बिहार में लोग पसीने से तरबतर हैं, उनके कपड़े साफ नहीं दिख रहे हैं, फिर भी राहुल गांधी उनसे गले मिल रहे हैं और उनका माथा चूम रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com